Hindi News

indianarrative

इस्लामिक स्टेट की दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश, आईईडी के साथ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इस्लामिक स्टेट की दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश, आईईडी के साथ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट के यूसुफ नाम के एक संदिग्ध ऑपरेटिव को धर दबोचा है। शनिवार सुबह से उसके दिल्ली में रहने की वजह और योजनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। वह संदिग्ध दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ था।

देर रात को चलाए गए एक बड़े अभियान में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आईईडी उपकरणों (तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों) के साथ अभियुक्त को धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है।

एनएसजी और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड भी मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और इस बीच बरामद हुए विस्फोटक को भी डिफ्यूज कर दिया गया है।

पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने निशाने की वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है।.