Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine के लिए दो नहीं बल्कि चार डोज की पड़ेगी जरूरत, हेल्थ एक्सपर्ट ने जारी किया अलर्ट

courtesy google

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं हैं। कई देशों में जहां मामलों में गिरावट देखी जा रही हैं, तो वहीं कुछ देशों में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना को काबू करने में इजरायल शुरु से ही आगे रहा है। इजरायल किस तरह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा हैं, इसको लेकर वहां के एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया हैं। इजरायल के एक एक्टसपर्ट ने बताया कि कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की भी जरूरत है। दरअसल, इजरायल ने अपने सभी नागरिकों को कोरोना वायरस का बूस्टर शॉट देना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ साजिश रच रहा चीन, बॉलीवुड से लेकर तकनीकी उद्योग में पैसे निवेश कर पैदा कर रहा खतरा

बूस्टर प्रोग्राम को लेकर डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जब तक कि अन्य सभी देश कम से कम कमजोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम नहीं हो जाएं, तब तक बूस्टर प्रोग्राम शुरु नहीं कर सकते। एक्सपर्ट्स ने बताया कि कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आशंका है कि इससे मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है। इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पंजशीर में अमरुल्‍ला सालेह के घर पर बमबारी, अहमद मसूद के प्रवक्‍ता की मौत

इजरायल के हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि बूस्टर शॉट कोरोना के वैरिएंट से बचाने में सक्षम हैं। डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर शॉट की जरूरत बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने कोरोना की अगली लहर के बारे में भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए। कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।