कोरोना लॉकडान में स्टूडेंट्स की पढ़ाई को जारी रखने के लिए दो युवाओं ने एक ऑन लाइन 'वाइजएप' विकसित किया है। जम्मू-कशमीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस एप को विकसित करने वाले आईआईटी के स्टूडेंट्स को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया। इन दोनों युवाओं के नाम मुबीन मसूदी और बिलाल आबिदी हैं। मुबीन कश्मीर के जबकि बिलाल नबाबों के शहर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाले हैं।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में ऑनलाइन शिक्षा के लिए वाइजएप बनाने के दोनों टेक्नोक्रेट के प्रयास सराहनीय हैं। राज्यपाल सिन्हा ने कहा कि 2जी फ्रेंडली वाइज ऐप ने हजारों शिक्षकों को परेशानी मुक्त ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने में सक्षम बनाया है और इससे असाइनमेंट भेजना और प्राप्त करना आसान हो गया है।
लॉक डाउन के दिनों में सैकड़ों शिक्षकों को ऐप को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। ये प्रशिक्षित शिक्षक जम्मू और कश्मीर में ऑनलाइन शिक्षा को सुचारू और सुलभ बनाने के लिए इस प्रक्रिया को जारी रख रहे हैं
पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, बाद में कम गति वाली 2जी इंटरनेट सेवा को चरणबद्ध तरीके से पूरे केंद्रशासित प्रदेश में बहाल कर दिया गया, लेकिन हाईस्पीड वाली इंटरनेट सेवा निलंबित है।
हालांकि, अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर के दो जिलों, कश्मीर घाटी में गांदरबल और जम्मू में उधमपुर में हाईस्पीड इंटरनेट को ट्रायल के आधार पर बहाल किया गया था।.