श्रीनगर के लोगों की वेश भूषा और बोली का फायदा उठाकर पाकिस्तानी आतंकी घाटी में घुस आते हैं और फिर यहां सुरक्षाबलों पर हमले करने, युवाओं को भ्रमित करने में लग जाते है। इतना ही नहीं, स्थानीय न होने के कारण ये आतंकी घाटी की बहन बेटियों की अस्मत से खिलबाड़ करने लग जाते हैं।
यही घिनौना काम सैफुल्ला उर्फ अदनान उर्फ लंबू भी कर रहा था। कभी जान-माल का डर तो कभी बेइज्जति का। बस यही सोच कर घाटी के परिवार चुप-चाप बैठ जाते थे। सरकार के व्यहार से प्रेरित हो कर कुछ लोगों ने अदनान उर्फ लंबू के बहशीपन की जानकारी सुरक्षाबलों को दी। कुछ समय तक सुरक्षाबल भी नही जानते थे कि जिस बाहरी शख्स के बारे में जानकारी मिली है वो मसूद अजहर का भतीजा अदानान उर्फ लंबू ही है।
अदानान पहले से ही सुरक्षाबलों के रडार पर था। जब उसकी पहचान मुकम्मल हो गई तो उसे घेर लिया गया। उसके साथ एक दो वो स्थानीय लड़के भी थे जो उसके बहकावे में आकर आतंक की राह पर चल पड़े थे। इनमे से एक का नाम इस्माइल अलवी उर्फ सैफुल्ला था। उसूलतन सुरक्षाबलों ने दोनो को पहले सरैंडर का मौका दिया। जब उन्ंहोने बोली का जवाब गोली से दिया तो सुरक्षाबलो के पास जहन्नुम पहुंचाने के सिवाए कोई रास्ता न था।
मेजर जनरल रश्मि बाली ने बताया कि जैश सरगना मसूद अजहर का भतीजा अदानान उर्फ लंबू वाला कुछ दिनों से त्राल इलाके में महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था। स्थानीय लोगों और पीड़ित महिलाओं ने सुरक्षाबलों से शिकायत की तो सुरक्षाबलों को वह सफलता मिली, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।