जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके (Sopore, Jammu Kashmir) में एक और आतंकी हमले की घटना सामने आई है। सोपोर में आंतकी हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिक की मौत हो गई है। सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों के अलावा दो नागरिक भी जख्मी हुआ है। इस तरह से हमले में 4 लोग मारे गए जबकि 3 लोग घायल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले, मार्च के आखिर में भी सोपोर में ही आतंकी हमले की घटना सामने आ चुकी है। 29 मार्च को सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान (Fareeda Khan) पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था।