Hindi News

indianarrative

Jagannath Rath Yatra 2021: कोरोना के बीच देश भर में शुरू हुई जगन्नाथ यात्रा, अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगला आरती

Jagannath Rath Yatra 2021

कोरोना के बीच आज देश भर में जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। पुरी से लेकर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकली है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है। गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात के तीन दिनों के दौर पर हैं। इसी बीच अमित शाह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करते हुए और हाथी को खाना खाते हुए दिखाई दिए।

अहमदाबाद (Ahmedabad) में सोमवार सुबह जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत की गई, इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने की झाड़ू से सफाई की। अहमदाबाद के जिस रूट से यात्रा निकल रही है, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी इस दौरान अहमदाबाद में ही हैं। अमित शाह ने सोमवार तड़के मंगला आरती में हिस्सा लिया। सुबह चार बजे हुई आरती में अमित शाह अपने परिवार के साथ हिस्सा लेने पहुंचे, यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। 

कोरोना महामारी से पहले विश्व प्रसिद्ध इस रथ यात्रा में प्रत्येक वर्ष लाखों लोग हिस्सा लिया करते थे। करीब 100 ट्रकों पर मौजूद झांकियों तथा सजे-धजे हाथियों की एक झलक पाने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। करीब 12 घंटे की अवधि के दौरान यह रथ यात्रा 19 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वापस भगवान जगन्नाथ के मंदिर में लौट आती है। इस दौरान रथ यात्रा एक घंटे के लिए रुकती भी है।