Hindi News

indianarrative

मारा गया मसूद अजहर का भतीजा ‘लंबू’, सुरक्षाबलों ने जैश के बड़े आतंकियों को घेर कर ढेर किया

मारा गया मसूद अजहर का रिश्‍तेदार

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में शनिवार को सेना और पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के एक टॉप आतंकी को मारकर सुरक्षाबलों ने पुलवामा अटैक का बदला ले लिया है। जैश ए मोहम्‍मद के खूंखार आतंकी इस्‍माइल भाई उर्फ लंबू को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। बताया जाता है कि इस्माइल उर्फ लंबू मसूद अजहर का भतीजा था। उसके साथ एक अन्य आतंकी को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। लंबू ने ही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले के लिए आईईडी तैयार की थी।

लंबू  लथपोरा पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था और एनआईए की चार्जशीट में भी उसका नाम था। कई आतंकी हमलों में भी उसका हाथ था। सूत्रों ने बताया कि लंबू को अदनान के नाम से भी जाना जाता है और वह जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार था। साढ़े छह फीट हाइट होने की वजह से उसका नाम लंबू पड़ गया था।

इस्माइल बहावलपुर के कोसार कॉलोनी का रहने वाला था। पुलवामा में हुए 2020 और 2019 के हमले के मामले में वह शामिल था और सुरक्षाबल की उसपर नजर थी। 2019 में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वह 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले सहित कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था। आतंकी अदनान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन में रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर और अम्मार का एक मजबूत सहयोगी था।

बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में पिछले कुछ महीनों  से सेना ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान कई आतंकियों को मौत के घाट उतार गया है। अभी पिछले रविवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था। इसके एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुई मुठभेड़ में जहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था तो वहीं सेना का एक जवान घायल भी हुआ।