Hindi News

indianarrative

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने सीमा पर फिर रची साजिश, ड्रोन से गिराया गए हथियारों का जखीरा हुआ जब्त

पाकिस्तान ने सीमा पर फिर रची साजिश

सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराए गए हथियारों की घाटी में तस्करी को रविवार को नाकाम बनाते हुए पुलिस ने पुलवामा निवासी एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। जम्मू पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन द्वारा गिराए गए 2 हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की है, जो एक ट्रक द्वारा श्रीनगर पहुंचाए जाने थे।

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने गंग्याल थाना क्षेत्र के पुरमंडल मोड़ पर एक मोबाइल व्हीकल चेकिंग नाका लगाया। इस दौरान एक ट्रक (JK13E 0211) को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया गया। ट्रक ड्राइवर ने चेकिंग से बचने के लिए बहानेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद शक गहरा गया और फिर पूरे ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक से एक पिस्टल और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।

हथियार तस्करी की इस कोशिश को नाकाम करने का पूरा ऑपरेशन एसओजी जम्मू और एसपी साउथ दीपक डिगरा और एसडीपीओ गांधीर नगर पीके मेंगी के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने अंजाम दिया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी चालक ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि हैंड ग्रेनेड की यह खेप ड्रोन द्वारा सीमा पार से कश्मीर ले जाने के लिए गिराई गई थी।

सीमापार के हैंडलर ने उसे इन हथियारों को कश्मीर घाटी तक पहुंचाने का टास्क दिया था। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल चालक से पूछताछ जारी है। इस मामले में और लिंक तलाशने की कोशिश की जा रही है। पूरे ऑपरेशन को एसओजी जम्मू तथा एसपी साउथ दीपक डिगरा व एसडीपीओ गांधीनगर पीके मेंगी ने अंजाम दिया।