Hindi News

indianarrative

Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कई घंटे चली मुठभेड़ में मारे गए Hizbul के दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी को उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में कई घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों को हिजबुल मुजाहिदीन के हिट स्क्वॉयड का हिस्सा  बताया जा रहा है। ये दक्षिण कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के जिम्मेदार थे।

मारे गए आतंकियों के पास से एक राइफल और एक पिस्टल मिली है। एक आतंकी की पहचान मुसाएब मुश्ताक के रूप में हुई है। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा कि, यह खिरयू का ही रहने वाला है और 23 जुलाई को इसने एक सरकारी स्कूल के चपरासी की हत्या कर दी थी। इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

गुरुवार को ही जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जहां एक आतंकी ढेर हो गया तो वहीं इसमें एक भारतीय सेना के एक जेसीओ भी शहीद हो गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने थानामंडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।

अभिकारी ने कहा कि, तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं, इसी इलाके में छह अगस्त को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।