Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को उड़ाया, एक ने किया सरेंडर, ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर में आतंक के सफाए का काम जारी है। हर दिन सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में घाटी में छुपे आतंकी ढेर किए जा रहे हैं। सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Shopian Encounter) के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं एक नए भर्ती हुए आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, भर्ती होने वाले आतंकी की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में की गई है, वो अल बदर आतंकी संगठन में शामिल होने वाला नया आतंकी था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। पुलिस ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कनिगाम मेंअल-बद्र आतंकी संगठन के चार नए भर्ती हुए स्थानीय आतंकवादी  फंसे हैं। पुलिस और सुरक्षा बल उन्हें सरेंडर करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "सरेंडर के प्रस्ताव को ठुकराते हुए, फंसे हुए आतंकवादियों ने ज्वाइंट सर्च पार्टी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड गिराया। जिसके बाद तीन आतंकियों को ढेर किया गया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सोपोर के नाथीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को घेर लिया और दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया।