Hindi News

indianarrative

Navratri 2021: अगर जा रहे हैं माता वैष्णो देवी तो पहले पढ़ ले यह खबर, बदले गए कई नियम

Corona test will have to be done before going to Mata Vaishno Devi

कोविड-19 महामारी के बीच माता वैष्णो देवी का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। देश में कोरोना का बहुत तेजी से फैल रहा है और कई जगह मंदिरों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। नवारत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार को चैत्र नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही माता वैष्णो देवी स्थल का नजदीकी स्टेशन कटरा जयकारों से गूंज उठा। देशभर से श्रद्धालु नवारात्र में माता के दर्शनों के लिए कटरा पहुंच रहे हैं। वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. कटरा पहुंच रहे हर श्रद्धालु के लिए करोना टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना टेस्ट कराना जरूरी

रेल और सड़क मार्ग से कटरा पहुंच रहे हर श्रद्धालुओं को कटरा में करोना टेस्ट किया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही माता के दर्शनों के लिए जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा पुलिस के साथ मिलकर श्रद्धालुओँ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन जैसे कोरोना से बचने के उपायों को भी सख्ती से लागू किया है।

जिन स्थानों पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है वहां पर 24 घंटे सैनिटाइजेशन की जा रही है। वहीं, नवरात्रों के बीच कटरा पहुंच रहे श्रद्धालु के स्वागत के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा से लेकर भवन तक देशी और विदेशी फूलों से सजवाया है।