Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर में मिला PIA लिखा हरे-सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा, इलाके में मचा हड़कम्प

Jammu-Kashmir

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में मंगलवार को एक विमान के शेप वाला गुब्बार मिला है। स्थानीय लोगों को ये गुब्बारा मिला है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।

इस गुब्बारे पर पीआईए लिखे रहने के अलावा एक हिस्से पर पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह बना था जिसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि ये गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से ही आया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में सरकारी जहाजों पर पीआईए लिखा रहता है जिसका अर्थ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये गुब्बारा हीरानगर सेक्टर चक गांव में कल यानी 10 मार्च को मिला जिसके बाद इसे कब्जे में ले लिया गया है।

आपको बता दें कि जो गुब्बार पुलिस को मिला है, उस पर पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट के जैसा पेंट किया हुआ है। जांच एजेंसियों को पहली नजर में जरूर ये पाकिस्तान की कोई हरकत लग रही है। गुब्बारे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहा है। 

ध्यान रहे, पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती  इलाकों में हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है। ऐसा भी हो सकता है भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता के स्तर को जांचने के लिए पाकिस्तान की ओर से पहले ये गुब्बारा भेजा गया हो। यह दुश्मनों की ओर से जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकियों के लिए कोई संकेत भी हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने पीआईए के जहाज के आकार के गुब्बारे को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।