Hindi News

indianarrative

छोटे बच्चों को इतना सारा Home work क्यूं मोदी साहब! कश्मीरी बच्ची की शिकायत, J&K के उपराज्यपाल ने लिया ये बड़ा एक्शन

बच्ची ने पीएम मोदी से कर दी शिकायत

कोरोना के कारण स्कूल बंद पड़े हैं। बच्चे लंबे समय से घरों पर हैं। घर पर रहते-रहते बच्चे परेशान हो गए हैं।  स्कूल भी बंद होने पर भी उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है। कई बच्चों को ये तरीका रास नहीं आ रहा है। साथ ही साथ उन्हें घंटों लगातार ऑनलाइन रहकर पढ़ना पड़ रहा है। इसे लेकर एक बच्ची ने पीएम मोदी से शिकायत कर दी है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक 6 साल की बच्ची का एक शिकायत भरा वीडियो काफी चर्चा में है। हालांकि इस वीडियो में बच्ची की शिकायत का जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संज्ञान भी लिया है। 

दरअसल, मामला जम्मू-कश्मीर का है। बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने ट्वीटकर कहा, ‘बहुत ही मनमोहक शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और सुख से भरे होने चाहिए।’

ट्वीट की गई एक मिनट 11 सेकंड की वीडियो क्लिप में छह साल की बच्ची ने कहा, ‘अस्सलामु अलैकुम मोदी जी! मैं छह साल की हूं। जो छोटे बच्चे होते हैं उनको मैडम और सर ज्यादा काम क्यों रखते हैं। इतना काम बड़े बच्चों के लिए होता है। जब मैं सुबह उठती हूं तब 10 बजे से लेकर दो बजे तक क्लास होती है। एक होती है इंग्लिश, उसके बाद मैथ, उसके बाद उर्दू, उसके बाद ईवीएस, उसके बाद कंप्यूटर। इतना ज्यादा काम बड़े बच्चों को रखते हैं। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब।’

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'बहुत ही मनमोहक शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। ट्वीट में आगे लिखा गया कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची की इस गुजारिश के बाद ऑनलाइन क्लास में बढ़ने वाले पढ़ाई के बोझ में बच्चों को कुछ राहत मिल सकेगी। 

 

ट्विटर पर नम्रता वखलू ने बच्ची के वीडियो को ट्वीट किया। उनके ट्वीट को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रिट्वीट किया। वीडियो वायरल हो गया है और तीन लाख 21 हजार से अधिक लोग वीडियो को देख चुके हैं और खबर लिखे जाने तक 4500 से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इसके अलावा ग्यारह सौ से अधिक लोग कोट ट्वीट कर चुके हैं और 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।