श्रीनगर के डाउन टाउन सराफ कदल इलाके में शुक्रवार रात आंतकियों ने CRPF कैंप पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में बम निशाने पर नहीं लगा और चौकी से कुछ दूरी पर ही फट गया, जिसकी वजह से सभी जवान बाल बाल बच गए। वाहीं, हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने रात से ही सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला आतंकवादी संगठनों ने उनके लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों द्वारा करवाया है।
पुलिस ने बताया कि यह हमला शुक्रवार देर रात को हुआ। कुछ अज्ञात हमलावर सराफ कदल इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 23बटालियन के कैंप के नजदीक आए और पेट्रोल बम से हमला कर वहां से फरार हो गए। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी हमलावरों को पकड़ते वे अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गायब हो गए। पेट्रोल बम भी सुरक्षा चौकी पर न लगकर उससे कुछ दूरी पर जाकर फटा। इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
हमले के बाद ही सीआरपीएफ, सेना और पुलिस की टीम वहां पहुंच कर हमलावरों की तलाश में जुट गई लेकिन, कुछ भी पता नहीं चल पाया। आज एक बार फिर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। हमलावरों का पता लगाने के लिए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय कर दिया है। जल्द ही कैंप पर हमला करने वाले लोगों का पता लगा लिया जाएगा।