Hindi News

indianarrative

जम्मू में जुटे ‘G-23’ के नेता, कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस पार्टी कमजोर होती दिख रही, इसलिए यहां इकट्ठा हुए हम

G-23

सोनिया गांधी से नाराज चल रहे कांग्रेस नेता आज जम्मू-कश्मीर में इकठ्ठा हुए। हाल में राज्यसभा से विदाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद तीन दिन के लिए कश्मीर यात्रा पर हैं। उनके साथ पार्टी के कई और वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हैं। जम्मू में आयोजित ‘शांति सम्मेलन’ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो या लद्दाख, हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का सम्मान करते हैं। हम सभी का बराबरी से सम्मान करते हैं। ये हमारी शक्ति है और इसी के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले कई कांग्रेस नेता भी पहुंचे हैं। उन नेताओं की ओर इशारा करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में इन सभी दोस्तों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर संसद में मुझसे कम नहीं बोला है।

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीटिंग में कहा, “सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। हमें इकट्ठा होकर पार्टी को मजबूत करना है। गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, ये सरकार झूठ के रास्ते पर चल रही है।”

इस दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, “लोग कहते हैं, ‘G23’, मैं कहता हूं गांधी 23। महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और विचार के साथ इस देश के कानून और संविधान का गठन हुआ। कांग्रेस इन्हीं चीजों को आगे ले जाने के लिए मजबूती से खड़ी है। ‘G23’ चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने।”

क्या है जी-23

एक समय में कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर  सवाल खड़े किए थे। इन्हें G-23 के नाम से भी जाना जाता है। जम्मू पहुंचने वालों में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल शामिल हैं।