Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir: सेना का आतंकियों पर कड़ा प्रहार, 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों का हत्यारा लश्कर का टॉप कमाण्डर ढेर

Jammu Kashmir encounter

जम्मू कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। रातभर जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

सुरक्षाबलों ने इस दौरान लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया जिसमें लश्कर का टॉप आतंकी माना जाने वाला मुदासिर पंडित भी शामिल है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, हाल ही में 3 पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकवादी मुदासिर पंडित सोपोर मुठभेड़ में मारा गया है। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 

जम्मू कश्मीर के अंनतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बिजबेहरा के हसनपुरा अरवानी क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ है।