जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में जंगल के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जिसमें ये तीन आतंकी मारे गए।
घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले 31 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को मारा गया था। ये आतंकवादी, लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार संगठन के एक दस्ते का हिस्सा थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।