जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए राकेश पंडित नाम के कांउसलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पंडिता को उनके घर के पास ही गोली मारी गई। गंभीर हालत में पंडिता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राकेश पंडिता पुलवामा जिले में त्राल शहर के नगर अध्यक्ष थे। इस बीच पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पार्षद श्रीनगर में दो पीएसओ और एक सुरक्षित होटल आवास की सुधाव दिए जाने के बावजूद, वह बिना किसी सुरक्षा के त्राल चले गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज देर शाम त्राल में तीन संदिग्ध आतंकवादियों ने भाजपा नगर पार्षद राकेश पंडिता पर गोली चला दी।
उन्होंने कहा, इस घटना में पंडिता और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है तथा हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। “श्री पंडिता त्राल में अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा कि राकेश पंडिता पर हुए हमले का सुनकर दुख हुआ। वह इस हमले की निंदा करते हैं और पंडिता के परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आतंकी कभी भी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होंगे और इसमें शामिल लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।