Hindi News

indianarrative

भारत ने UN में उठाया जम्मू में ड्रोन हमले का मुद्दा, शाम 4 बजे पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

भारत ने UN में उठाया जम्मू में ड्रोन हमले का मुद्दा

जम्मू-कश्मीर में आर्मी बेस पर ड्रोन हमले की साजिश का मसला संयुक्त राष्ट्र सभा में भी उठा है। भारत ने कहा- आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारबंद ड्रोन के इस्तेमाल की संभावना पर वैश्विक समुदाय को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने कहा कि आज आतंकवाद के प्रचार और कैडर की भर्ती के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है, आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए नई भुगतान विधियों और क्राउडफंडिंग प्लेटफार्मों का इस्तेमाल हो रहा है और आतंकी अब ड्रोन तकनीकी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने कहा कि रणनीतिक और वाणिज्यिक संपत्तियों के खिलाफ हथियारबंद ड्रोन के इस्तेमाल पर ध्यान देने की जरूरत है, हमने सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाले आतंकवादियों को देखा है.

इस बीच आज एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी आज शाम 4 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस बैठक में सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।