Hindi News

indianarrative

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जावड़ेकर ने लॉन्च की वेबसाइट और ई-बुक

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जावड़ेकर ने लॉन्च की वेबसाइट और ई-बुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री के जीवन पर 100 लोगों द्वारा लिखे लेखों को मिलाकर बनी पुस्तक 'नरेंद्र @70' का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने https://narendra70.in/ को भी लॉन्च किया।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">प्रधानमंत्री <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> जी के जन्मदिन के अवसर पर श्री <a href="https://twitter.com/ShyamSJaju?ref_src=twsrc%5Etfw">@ShyamSJaju</a> जी के साथ, <a href="https://t.co/rUFM4nIQ5y">https://t.co/rUFM4nIQ5y</a> वेबसाइट को लॉन्च किया। इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी और उनके जन्मदिन पर विभिन्न गणमान्य लोगों द्वारा दी गई शुभकामनाएं ओडियो और ई-बुक के माध्यम से उपलब्ध है। <a href="https://t.co/WsuHbqZNro">pic.twitter.com/WsuHbqZNro</a></p>&mdash; Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) <a href="https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1306523175568592896?ref_src=twsrc%5Etfw">September 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इस कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद यूथ कनेक्ट ने आयोजित किया था. इस अवसर पर बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि मोदी के प्रति लोगों का प्रेम दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहा है।

"कोरोनाकाल में जब आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अन्य देशों में प्रदर्शन हुए, तब यह मोदी जी का नेतृत्व ही है कि हमारे देश में ऐसी कोई बात नहीं हुई।"

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी सर्वे हुए उनमें प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता न सिर्फ अक्षुण्ण रही, बल्कि और बढ़ी ही।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्षमता पर बोलते हुए उन्होंने जावड़ेकर ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी किसी दूसरे की तरह काम नहीं करते, उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से एक बड़ी लकीर खींची है, जिसे अन्य नेताओं के लिए पार करना या बराबरी करना भी मुश्किल है, इसलिए उनकी किसी से तुलना करना ठीक नहीं है।"

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के राजनैतिक जीवन से जुड़े कई अन्य दृष्टांत भी साझा किए जिन्हें आप <a href="https://www.youtube.com/watch?v=dJWTAaeP4GE&feature=youtu.be">यहाँ </a> देख सकते हैं।

'नरेंद्र @70' के सभी लेखों को आप ऑडियो बुक के माध्यम से सुन सकते हैं, इस <a href="https://narendra70.in/" rel="noopener noreferrer" target="_blank">वेबसाइट</a> पर जाकर पढ़ भी सकते हैं।

इस कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी उपस्थित रहे।

.