West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। पार्टियां मतदाताओं को खींचने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कोलकाता में ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार किया।
कोलकाता में एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान जया बच्चन ने कहा कि, मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे टीएमसी को अपना समर्थन देने के लिए यहां आने के लिए कहा है। ममता जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान है, वह तमाम अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाली एक अकेली महिला हैं।
इसके आगे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ममता का सिर फूटा, पैर टूटा लेकिन वे उनके दिल, दिमाग और बंगाल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बना देने के उनके दृढ़ को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए।
राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर ममता बनर्जी खुद जमकर प्रचार कर रही हैं, इसी बीच प्रचार के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर रोड शो और रैलियां कर रही हैं। हुगली में अपनी एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी।
आपको बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के चल रहे हैं। यहां कुल आठ चरणों में विधानसभा के चुनाव होने थे, जिनमें बीते 27 मार्च और 1 अप्रैल को दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब कुल 6 चरणों के चुनाव बाकी है।