Hindi News

indianarrative

JEE Main 2021: JEE मेन की चौथे सेशन की परीक्षा स्थगित, नया शेड्यूल जारी- देखिए अब कब होगा एंट्रेंस Exam

JEE मेन की चौथे सेशन की परीक्षा स्थगित

NTA JEE Main Exam 2021: इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) मेन को लेकर जरूरी सूचना आई है। JEE मेन 2021 का चौथा सत्र (JEE Main 4th session 2021) स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि दोनों सत्रों के बीच कम से कम चार सप्ताह के अंतर होगा।
 
पहले तीसरे और चौथे सत्र के बीच केवल दो दिनों का अंतर था। यही कारण है कि रई विद्यार्थियों ने दोनों सत्र के बीच समय देने का निवेदन किया था। अभ्यार्थियों का कहना था कि कमजोर बिंदुओं पर काम करने और स्कोर में सुधार करने के लिए दो दिन का समय पर्याप्त नहीं है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, 
छात्रों की लगातार मांग को देखते हुए और अभ्यर्थियों को अपने प्रदर्शन को अधिकतम करने में सक्षम बनाने के लिए, एनटीए को जेईई (मेन) 2021 के तीसरे और चौथे सत्र के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी गई है। 

देखिए कब होगी परीक्षा
JEE मेन का चौथा सत्र जो 27 जुलाई से शुरू होना था, अब अगस्त में होगा। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि, जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र की परीक्षा अब 26,27,31 अगस्त और 1,2 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2021 सत्र चार के लिए कुल 7.32 लाख अभ्यार्थियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया। हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी बहै।
 
बताते चले कि, पहले जब तीसरे सत्र की तारीखों में बदलाव किए गए थे तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि चौथे सत्र को भी टाल दिया जाएगा। जेईई मेन के तीसरे सत्र 25 जुलाई को समाप्त होना था, हालांकि, जब एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी किया तो उसने कहा कि यह परीक्षा 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगा। इसके साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि आवेदन 20 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in. पर आवेदन कर सकते हैं।