नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट (जेईई-मेन) के दूसरे चरण, यानी मार्च सेशन के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जेईई मेन के दूसरे सेशन की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain।nta।nic।in पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 13 छात्रों ने 100 स्कोर किया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एनटीए ने जेईई-मेन की फाइनल आंसर-की जारी की थी। दूसरे सेशन के पेपर 1 के लिए 6,19,638 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए के मुताबिकइस सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि जेईई मेन मार्च सेशन की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 18 मार्च, 2021 तक किया गया था। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 से प्रारंभ की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च, 2021 थी। हालांकि, उम्मीदवारों को एक और अवसर देते हुए एप्लीकेशन विंडो को 9 मार्च से 10 मार्च को सुबह 10 बजे तक फिर से खोला गया था।
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
JEE Main 2021March Result Server 1Direct Link