Hindi News

indianarrative

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

Jewar Airport

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट पर छह रनवे बनाने को मंजूरी मिल गई है। यमुना अथॉरिटी के शीर्षस्थ अधिकारियों के मुताबिक इस वक्त दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ही ऐसा एयरपोर्ट है जिसमें 3रनवे हैं। इस समय शिकागो के ओहारे एयरपोर्ट पर 8 रन वे हैं, और वो विश्व का पहला सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।

जेवर एयरपोर्ट भारत का ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसमें 6 रनवे एक साथ होंगे। शिकागो का ओ-हारे एयरपोर्ट विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जो 7,200एकड़ में फैला हुआ है। अमेरिका के ही टेक्सस का डलास-फोर्ट वर्थ इंटरनैशनल एयरपोर्ट दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट में 7 रनवे हैं।

जेवर एयरपोर्ट का कुल एरिया 5000 हेक्टेयर है। जेवर एयरपोर्ट के लिए यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (येडा) के मास्टर प्लान के तहत तय किया गया है। इस एरपोर्ट के तैयार होने के बाद ग्रेटर नोएडा विकास के नए आयामों को छुएगा। सीधी इंटरनेशनल कनेक्टिविटी मिलने के कारण ग्रेटर नोएडा के अलावा आस-पास के इलाकों में भी नए व्यवसाय और उद्योग धंदे आएंगे और रोजगार की पैदा होंगे।