Hindi News

indianarrative

बिहार में हजारों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, डिग्री में हुआ फर्जीवाडा, देखें रिपोर्ट

बिहार में हजारों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी

बिहार में शिक्षक बहाली में धांधली को लेकर कई खबरें आई। अब राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए साल 2006 से लेकर 2015 तक के बीच सरकारी स्कूलों में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में अपॉइंट हुए टीचरों के डिग्री की मांग कर दी। अभी तक राज्य के करीब 95 फ़ीसदी से अधिक टीचरों ने एन आई सी के स्पेशल पोर्टल पर जाकर अपनी डिग्री जमा कर दी है। वहीं कुछ हजार शिक्षकों ने अपनी डिग्री अभी भी जमा नहीं किया है।

ऐसे टीचर्स को लिए बुरी खबर है। ऑनलाइन जमा होने वाले इस पोर्टल पर करीब 4187 शिक्षकों के डिग्री अपलोड होने बाकी हैं। अब देखना होगा सरकार इन शिक्षकों पर क्या कार्यवाई करती है। दरअसल पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर पिछले 6 सालों से 2006 से 2015 के बीच नियुक्त हुए टीचरों की डिग्री की जांच की जा रही थी। कई टीचरों के डिग्री नियोजन फोल्डर में नहीं मिल रहे थे। उनमें से करीब 95 पीस दी टीचरों ने दिए गए समय के अंदर अपलोड कर दिए हैं।

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जो भी टीचर अपनी डिग्री अपलोड नहीं करेगा उसको टीचर के सर्विस से हटा दिया जाएगा। सभी टीचरों को 21 जून से लेकर 20 जुलाई तक डिग्री अपलोड करने का समय दिया गया था।