कोरोना महामारी जंग में इस वक्त देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत करीब 20 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान को और तेज करने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है और भारत में कई और वैक्सीनों को लाने की तैयरी कर रही है। अब इस कड़ी में एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है जिसके बाद टीकाकरअण अभियान में और तोजी आएगी।
भारत में अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को आपतकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी शुक्रवार को ही कंपनी ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस वैक्सीन के आने के बाद अब भारत में चार वैक्सीन उलब्ध होंगी। लेकिन भारत में यह सिंगल डोज वाली पहली वैक्सीन होगी।
इस वक्त देश में कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की मदद से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ये तीनों डबल डोज वाली वैक्सीन है। इनकी मदद से 130 करोड़ के करीब जनसंख्या वाले देश में 50 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी सिंगल डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन लाने के की तैयारी कर रही है जिसके लिए भारत सरकार के साथ चर्चा चल रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया।