Hindi News

indianarrative

Joshimath Avalanche: जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 291 लोगों की बचाई गई जान

Joshimath Glacier Avalanche

उत्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर से लगी चमोली जनपद के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से अफरा तफरी मच गई है। ग्लेशियर टूटने के बाद मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है। ये जानकारी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने दी है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था, लेकिन हादसे में काम कर रहे मजदूरों को नुकसान नहीं पहुंचा है। ग्लेशियर टूटने का कारण भारी बर्फबारी को माना जा रहा है। हादसे की वजह से जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री अमिता शहा ने ITBP को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। नीती घाटी के सुमना में घटी इस घटना के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एलर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि, जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। NTPC और अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। इन दिनों सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़क निर्माण के लिए वहां मजदूर कार्य कर रहे हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अमित शाह की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।

वहीं, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वह मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। सिंह ने ट्वीट किया, ' मैं परिस्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हूं. हमारे अधिकारी सतर्क हैं और सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक दल हालात पर निगरानी रख रहा है।'