Hindi News

indianarrative

PM Modi ने युवा मंत्रियों पर जताया भरोसा, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी और सिंधिया को मिली जगह

कैबिनेट समितियों में भी स्मृति इरानी, भूपेंद्र यादव और सिंधिया को मिली जगह

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले मंत्रियों को अब अलग-अलग कैबिनेट समितियों में भी जगह दी गई है। केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण कमिटियों में भी युवा केंद्रीय मंत्रियों को जगह दी गई है। भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल को केंद्र की महत्वपूर्ण 8 कमिटियों में जगह दी गई है। स्मृति ईरानी, विरेंद्र कुमार, गिरीराज सिंह, अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनेवाल और मनसुख मंडविया को भी सदस्य बनाया गया है। कैबिनेट कमेटी ऑफ इंवेस्टमेंट एंड ग्रोथ में पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव को सदस्य बनाया गया है।

सभी 8 कमिटियों में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह पहले की तरह शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 6 कमिटियों में रखा गया है। राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 कमिटियों का हिस्सा नहीं बनाया गया है। राजनाथ सिंह कैबिनेट कमिटी ऑन अपॉइंटमेंट और कैबिनेट कमिटी ऑन एकोमोडेशन को छोड़ सिंह सभी समितियों में हैं।

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इसके बाद मंत्रियों और उनके विभागों की सूची इस प्रकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और सभी अन्य विभागों का प्रभार है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं।