<ul>
<li><strong>कंगना के खिलाफ दो थानों में एफआईआर</strong></li>
<li><strong>कंगना के घर को तोड़ने की तैयारी में बीएमसी</strong></li>
<li><strong>कंगना के समर्थन में खुलकर आयी बीजेपी</strong></li>
<li><strong>मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी</strong></li>
<li><strong>बीजेपी ने हाउस बुलाने का नोटिस दिया</strong></li>
<li><strong>हिमाचल सरकार भी कंगना के समर्थन में आयी</strong></li>
<li><strong>हिमाचल के सीएम ने जयराम ठाकुर ने किया ट्वीट</strong></li>
</ul>
कंगना राणौत और महाराष्ट्र की सरकार के बीच बवाल हर दिन बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी ने न केवल बुधवार को कंगना के पालीहिल्स वाले ऑफिस को तोड़ दिया बल्कि उनके फ्लैट में अवैध निर्माण का हवाला देकर उसे तोड़ने की अनुमति मांगी है।
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 9, 2020
इसके अलावा गुरुवार को कंगना के खिलाफ विक्रोली और ढिंढोसी थानों में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। एफआईआर कहा गया है कि कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम को 'तू' कह कर संबोधित किया है। ऐसा संबोधन सीएम का अपमान करना है। शिवसेना के ऐसे कदमों नाराज मुंबई में बीजेपी कंगना के समर्थन में खुलकर मैदान में आ गयी है। बीजेपी ने बीएमसी के मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने हाउस बुलाने का नोटिस भेजा है।
इसी बीच इस विवाद बालासाहेब ठाकरे की भी एंट्री हो गई है। कंगना ने एक ट्वीट में बालासाहेब के अच्छे कर्मों का जिक्र करते हुए उद्धव पर सबसे तीखा तंज किया है। इस हैशटैग के साथ लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि अगर बालासाहेब जीवित हो तो भी क्या शिवसेना का यही रुख होता।
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 10, 2020
बीएमसी ने बुधवार को मुंबई के पाली हिल में अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर और घर में अवैध कब्जा की बात करते हुए तोड़फोड़ की थी। बीएमसी के इस कार्य का राज्य सरकार में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने इसे बदले की कार्रवाई नहीं बताया लेकिन उद्धव के सहयोगी दल उनके किनारे करते हुए नजर आए। इस बीच, कंगना ने लगातार उद्धव ठाकरे पर हमलावर रुख अपना रखी हैं।
इसी क्रम में आज कंगना ने एक ट्वीट किया, 'तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो।'
हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते।
महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है।
हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।#HimachalKiBeti pic.twitter.com/o8wS3dEV7v
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) September 10, 2020
इसके अलावा हिमाचल सरकार के कंगना के समर्थन में कूद पड़ी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट किया है। जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, 'हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते। महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है। हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।.