Hindi News

indianarrative

'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद बने रेस्टोरेंट के मालिक!

'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद बने रेस्टोरेंट के मालिक!

मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा'  एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार इंटरनेट पर छाने के पीछे बाबा का नया रेस्टोरेंट है। 80 साल के बाबा ने मालवीय नगर में ही रेस्टोरेंट खोला है। मिली जानकारी के अनुसार, बाबा का वो ढाबा चलता रहेगा और साथ में नया रेस्टोरेंट भी काम करेगा।

लॉकडाउन के दौरान बाबा का ढाबा इंटरनेट पर खूब छाया था। दरअसल, गौरव सावन नाम के यूट्यूबर ने बाबा के ढाबे का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया था। इसमें बाबा रोते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था और देश-विदेश से बाबा को मदद करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी। कुछ दिनों बाद बाबा की तरफ से आरोप लगाया गया था कि गौरव ने लोगों की ओर से आए चंदे में हेराफेरी की है। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया था। जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी।

बाबा का नया रेस्टोरेंट खुलने के बाद भी लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है। कई लोग बाबा को शुभकामनाए दे रहे तो कईयों की तरफ से तंज भी कसा जा रहा है।

बता दें कि बाबा के नए रेस्टोरेंट में इंडियन और चायनिज डिश मिलेंगे। वहां दो शेफ और एक सपोर्टिंग स्टाफ भी रखा गया है। बाबा ने नए रेस्टोरेंट में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है। एक अलग काउंटर भी बना है जिस पर कांता प्रसाद बैठते हैं। बाबा का कहना है कि उनका ढाबा भी चलता रहेगा और ये रेस्टोरेंट उनके बच्चे देखेंगे।.