Hindi News

indianarrative

सतर्क रहें- आपके आसपास भी हो सकते हैैं ये लोग, बेंगलुरु से लापता हुए कोरोना के 3 हजार मरीज

Bengaluru 3 Thousand Corona Patient Missing

कर्नाटक सरकार के सामने एक नया संकट आ गया है। जहां एक तरफ कोरोना के केसेस बेकाबू हो रहे हैं और राज्य में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है ऐस में कर्नाटक के 3000 कोरोना पेसेंट लापता हैं जो सरकार के लिए बेहद ही चुनौतिपूर्ण है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राजधानी बेंगलुरु में 3 हजार संक्रमित लोग लापता हैं। इतना ही नहीं, इन गायब लोगों को कॉन्टेक्ट नंबर भी बंद आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए गायब संक्रमितों का पता लगाना मुश्किल हो गया हैय़ यहां पुलिस से लोगों को तलाशने के लिए कहा गया है।

कर्नाटक रेवेन्यू मिनिस्टर आर अशोका ने कहा है कि गायब मरीज बीमारी फैला रहे हैं वो भी ऐसे समय में राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को गायब मरीजों का पता लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि इसके लिए वो कैन सी स्ट्रैटजी अपना रहे हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा, कोरोना मरीजों के गायब होने का सिलसिला पिछले 1 साल से जारी है। हम लोगों को फ्री में दवा दे रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए हैं। वो क्रिटिकल स्टेज में असप्ताल पहुंचते हैं आईसीयू बेड ढूंढते हैं। कई लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और अपने बारे में कई जानकारी नहीं दी जो मुश्किलें और बढ़ा रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, बेंगलुरु में करीब 2000 से 3 हजार लोगों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं और घर छोड़ दिए हैं। हमें नहीं पता वो कहां गए। मैं उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इससे केवल कोरोना के मामले बढ़ेंगे। ये गलत है कि आप बिल्कुल आखिर में आईसीयू बेड की तालश में अस्पताल आते हैं।

बुधवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 39,047 नए मामलों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 229 और संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 15,036 हो गई है। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14.39 लाख हो चुकी है।