Hindi News

indianarrative

Karnataka: बीएस येदियुरप्पा ने CM पद से दिया इस्तीफा, बोले- खफा नहीं खुश हूं

बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर हचलच तेज हो गई है। सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को अपनी सरकार के 2साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा।

उनके इस्तीफे के बाद से अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपेगी। इपने इस्तेफा का ऐलान करने हुए येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है। हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि, वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं।

कर्नाटक की सियासत को लेकर काफी लंबे समय से कई तरह की अचकलें लगाई जा रही थीं। हाल ही में बीएस, येदियुरप्पा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही कहा जाने लगा था कि येदियुरप्पा जल्द ही अपना पद छोड़ सकते हैं।

बताते चलें कि, साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस-जाडीएस की सरकार बनी थी, लेकिन ये सरकार एक साल ही चल पाई थी और बाद में बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में अपनी सरकार बना ली थी। अब हर किसी की नजर इसी पर है कि कर्नाटक का पदभार भाजपा किसे सौंपती है।