Hindi News

indianarrative

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को दूसरी बार हुआ कोरोना

BS Yediyurappa Corona Report Positive

कर्नाटका के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। ''हल्का बुखार आने के बाद मैंने कोरोना जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'' उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन पहले मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट हुआ था लेकिन तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बाद में बुखार आने की वजह से उन्हें सबसे पहले रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जगां से अब मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। कोरोना रिपोर्ट आने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने शुक्रवार को ही राज्य में कोविड की स्थिति को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। यह मीटिंग उनके आवास पर हुई थी।

मीटिंग के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य के सात जिलों में रात में जारी कर्फ्यू 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, क्योंकि राज्य में कोरोनो वायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, "सात जिलों में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। मामले बढ़ गए हैं, हमने सारी जानकारी एकत्र कर ली है।"

गौर हो कि इससे पहले कर्नाटका मुख्यमंत्री बीते साल 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे। उस समय भी हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह ठीक हुए थे। कर्नाटका में कोरोना स्थिति की बात करे तो स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 11 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले 11 लाख को पार कर गए हैं। अभी तक कुल 9,99,958 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। 96,580 लोग अभी भी इसकी चपेट में हैं।