Hindi News

indianarrative

Corona काल में शादी, बीच मंडप दुल्हन को छोड़ क्यों सरपट भागा दूल्हा, देखें रिपोर्ट

photo courtesy Google

हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै कपल की आसमान यानी चार्टर्ड फ्लाइट में शादी करने का मामला काफी चर्चाओं में था और अब कर्नाटक की दो शादियां काफी चर्चाओं में है। दरअसल, इन शादियों में अधिकारियों की रेड पड़ी। पहला मामला चिकमगलूर जिले का है। जिसमें जब सरकारी अफसर मैरिज हॉल में रेड के लिए आए, तो दूल्हे के होश ही उड़ गए। 7 जन्मों का साथ निभाने का वादा करने आया दूल्हा 7 मिनट भी दुल्हन का साथ न दे सका और अफसरों को देख भाग खड़ा हो गया। 

बताया जा रहा है कि काडुर तालुका में आयोजित इस शादी में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। मामले में शादी के आयोजकों और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरा मामला, मांड्या जिले के बी होसुर गांव का है, जहां ग्राम पंचायत सदस्य की बेटी की शादी हो रही थी। ये शादी उनके घर पर हो रही थी, जहां 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कोरोना नियम के मुताबिक, शादी के आयोजन के लिए तहसीलदार की अनुमति जरूरी है, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य ने नहीं ली।

इस शादी समारोह पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 4 कारों को जब्त किया और 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोहों में 30 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके कुछ लोग बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे है। वे 10 लोगों के लिए अनुमति लेते है और शादी में 200 लोगों को बुलाते है। आपको बता दें कि कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन लगा हुआ है। राज्य सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 10 मई से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।