कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो साल पूरे होने के साथ ही भारत ने एक और बड़ा कमाल किया है। भारत के इस कमाल से चीन की नाक तो कुछ नीची हुई है साथ ही पाकिस्तान का भी सिर शर्म झुक गया है।
भारत ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बना कर चीन और पाकिस्तान को बता दिया है कि केवल युद्ध क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विकास के क्षेत्र में भारत की मंसूबे दुश्मनों से कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। भारत ने यह सड़क दुनिया के सबसे ऊंचे उमलिंगला दर्रे पर बनाई है। इस सड़क निर्माण का कार्य बीआरओ यानी बॉर्डर सड़क ऑर्गेनाइजेशन ने किया है। बीआरओ ने यह सड़क 19300 फिट की ऊंचाई पर बनाई है।
'यह दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर वे है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में बताया है कि 'बीआरओ ने उमलिंगला दर्रे पर 52 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है। इस सड़क ने बोलिविया में 8,953 फुट की ऊंचाई पर बनी सड़क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।' उमलिंगला दर्रे की यह सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है।'
'यह सडक स्थानीय आबादी के लिए एक वरदान साबित होगी क्योंकि यह लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने वाला एक सीधा वैकल्पिक मार्ग है। इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।ट