Hindi News

indianarrative

Corona का मंडराया खतरा, केरल में कोहराम, देश में 46 हजार के पार पहुंचे नए मामले, 607 लोगों की मौत

Corona Update

कोरोना के मामले में कल तेजी देखी गई। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। देख में पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। ऐसे में देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए मामलों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आए हैं जबकि 607 लोगों की मौत हो गई है.

केरल में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है. राज्य में तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. वहीं, संक्रमण की दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई.  केरल में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है। व‍िशेषज्ञ पहले ही अलर्ट कर चुके हैं कि तीसरी लहर अक्‍टूबर में आ सकती है जिसकी चपेट में बच्‍चों के आने की आशंका ज्‍यादा है।

 

पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे. उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था. केरल के मामले में कहा जा रहा है कि ओणम के उत्सव के सप्ताह बाद, राज्‍य में एक बार फिर से महामारी बढ़ी है। यह बढ़े मामले भी तब दर्ज किए गए हैं जब केरल में ओणम के चलते अभी कम टेस्टिंग हो रही हैं। राज्य ने पिछले तीन दिनों में रोज 17,000 से कम कोविड केसेस सामने आ रहे थे, हालांकि इससे पहले की संख्या 20,000 से ऊपर थी। इस तरह देखा जाए तो अब कोरोना के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं।

तीसरी लहर

तीसरी लहर को लेकर सरकार ने बड़ी चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान  के तहत गठित एक्सपर्ट पैनल ने तीसरी लहर की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास पीक पर पहुंच सकती है।