Hindi News

indianarrative

केरल में Corona का कहर, लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी

Corona Update

कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। केरल में कोरोना ने तबाही मचा दी है। राज्य में हर दिन 125 लोगों की इस बीमारी से मौत हो रही है। देश में सबसे ज्यादा केस भी केरल से ही आ रहे हैं। अब इसे लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वहां लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय बचा है।  कोरोना मरीजों का जीनोम सिक्वेंसिंग के बीच उत्तराखंड से नए वेरिएंट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के उधमसिंह नगर और नैनीताल में मिले मरीजों में इस तरह के वेरिएंट पाए गए हैं।

केरल में संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैसे तो कई तरह के सुझाव दिए हैं, लेकिन सबसे अधिक लॉकडाउन पर काम करने को कहा है। इसके लिए उन जगहों का चयन करने को कहा है जहां सबसे अधिक केस हैं। इन जगहों पर पूरी तरह से अथवा आंशिक लॉकडाउन लागू करने की सलाह दी गई है। वहीं कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में नया वेरिएंट मिला है।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा के अनुसार राज्य के कोविड मरीजों के सैम्पल लिए गए। इनमें जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 42 सैंपलों की रिपोर्ट के अनुसार कोविड 19 के अन्य वेरिएंट डेल्टा एवाई 4 और एवाई 12 देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट अपने आप में नया है। इनके मरीजों में रोगी संक्रमण के दौरान हल्के लक्षणों के साथ ठीक हो गए। वैसे इस वेरिएंट को लेकर और भी शोध जारी है।