Hindi News

indianarrative

केरल में बेरहम हुई बारिश- 21 लोगों की मौत- प्रधानमंत्री मोदी ने की CM पिनराई विजयन से बात

Kerala Flood: केरल में बेरहम हुई बारिश

केरल में हो रही भारी बारिश के चलते चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है, कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। भूस्खलन और भारी बारिश के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है और 20 से अधिक लोग लापता हैं। मरने वालों में 13 लोग कोट्टायम और आठ लोग इडुक्की के बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव दल लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें- Kerela Rain: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, 18 मौतें और 22 लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। पीएम मोदी ने कहा, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की। अधिकारी घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि, केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सरकार भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराएगी। एनडीआरएफ की टीम पहले ही बचाव अभियान में मदद के लिए भेजी जा चुकी है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

राज्य से सीएम पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिविरों में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। एनडीआरएफ ने तलाश, बचाव एवं राहत अभियान के लिए राज्य में 11 टीमों को तैनात किया है।