Hindi News

indianarrative

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को विदेशी मदद के बीच एनआईए (NIA) ने इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से खालिस्तानी आतंकी गुरजीत सिंह निज्जर (Gurjit Singh Nijjar) को गिरफ्तार किया है। निज्जर तीन साल पहले फरार हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि वो साइप्रस में रह रहा था। किसान आंदोलन के दौरान उसके चोरी-छिपे भारत पहुंचने की खबरों से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे। खुफिया एजेंसियों को जैसे ही पता चला कि निज्जर लैण्ड करने वाला है वैसे ही जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गुरजीत सिंह निज्जर (Gurjit Singh Nijjar) 2017 में भारत से फरार होकर यूरोप चला गया था और इन दिनों यूरोप के साइप्रस में रह रहा था। उसके खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। एनआईए निज्जर को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई जा रही है जहां उसे विशेष अदालत के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया की निज्जर (Gurjit Singh Nijjar) महाराष्ट्र के पुणे में एक आपराधिक मामले में शामिल था और इस मामले में एनआईए ने अन्य आरोपियों के साथ गुरजीत सिंह के खिलाफ भी आरोपपत्र कोर्ट में दायर किया था। मामले के मुताबिक आरोपी गुरजीत सिंह, हरपाल सिंह और मोइन खान सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सक्रिय थे और खालिस्तान को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए इन लोगों ने आपराधिक साजिश रची थी।

जांच के दौरान यह पता चला कि अलग खालिस्तान राज्य बनाने की मांग को लेकर आरोपी हरपाल सिंह और मोइन खान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगतार सिंह हवारा के फोटोग्राफ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए थे।

साथ ही इन लोगों ने सोशल प्लेटफॉर्म पर 1984 की ऑपरेशन ब्लू स्टार के फोटो और वीडियो तथा आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल संबंधित पोस्ट भी सोशल मीडिया पर लगाई थी और उनका मकसद अन्य सिख युवकों को अपनी विचारधारा में शामिल करना था।

 .