Hindi News

indianarrative

‘तिरंगे का अपमान करने वाले को पकड़ो’ मन की बात में पीएम के बयान पर राकेश टिकैत के बिगड़े बोल

किसान नेता राकेश टिकैत। फाइल फोटो

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी को लाल किले की घटना पर दुख जताया। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि "सारा देश तिरंगे से प्यार करता है। जिसने तिरंगे का अपमान किया है सरकार उसे पकड़े।" टिकैत ने ये भी कहा कि क्या तिरंगा केवल प्रधानमंत्री का है? 

सरकार के साथ फिर से बातचीत शुरू होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा है कि "बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं हो सकती।" कल शाम को राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान को न तो कमजोर होने की जरूरत है और हताश होने की जरूरत है।

किसानों का मनोबल गिराने के लिए एक षड़यंत्र रचा गया था जिससे किसान अब निकल चुका है। किसानों का मनोबल कम नहीं होगा। किसान अपनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगा। इस लड़ाई में किसान की हार नहीं होगी बल्कि किसान जीतकर जाएगा।