Hindi News

indianarrative

किसान आंदोलन: इन हाईवे से होकर गुजरने से पहले सोच-समझ कर निकलें, किसानों ने 24 घंटे तक जाम का किया ऐलान

Farmers Protest Farmers will block KMP expressway from 10 April to 11 April

किसान संगठनों ने 24घंटे तक केएमपी (कूंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर 24घंटे तक जाम रखने का ऐलान किया है जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। केएमपी पर 20कंपनी लगाई गई हैं। ये कंपनियां छह डीएसपी और 17इंस्पेक्टर के मार्गदर्शन में काम करेंगी। जाम के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।

किसान संगठन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर हैं। कुंडली बॉर्डर पर हजारों किसान डटे हैं। बॉर्डर से वाहनों का आवागमन ठप है। किसानों ने शनिवार को सुबह आठ बजे से रविवार सुबह 8बजे तक 24घंटे केएमपी जाम रखने की चेतावनी दी है। जिसके बाद छह डीएसपी के नेतृत्व में 20कंपनियां तैनात की गई हैं।

16स्थानों पर पुलिस नाके लगाए हैं। इन सभी नाकों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर गतिविधि और वाहनों पर नजर रखेंगे। नेशनल हाईवे-44पर जम्मू, हिमाचल, चंडीगढ़ व अंबाला की तरफ से भारी वाहन यूपी के नोएडा व गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों को करनाल से शामली और पानीपत से सनौली होते हुए जाने को कहा गया गया है। इसी तरह नेशनल हाईवे-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।

पुलिस इसके बास से अलर्ट पर है। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। जिल में हर गतिविधि पर नजर रहेगी। डीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद रहेंगे। कानून व्यवस्था को बिहड़ने नहीं दिआ जाएगा।

एसपी सोनीपत जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि किसानों के केएमपी पर 24 घंटे के जाम की चेतावनी को लेकर पुलिस अलर्ट है। हर स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं। पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। जिले में हर गतिविधि पर नजर रहेगी। डीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद रहेंगे। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।