Hindi News

indianarrative

ड्राइविंग लाइसेंस के बिना हो रही परेशानी, अब घर बैठे इन तरीकों से बनवाएं, ऐसे करें अप्लाई

अब घर बैठे इन तरीकों से बनवाए अपना डीएल

गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरुरी है। दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन सभी के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के चलान कट जाता है। ऐसे हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखें। अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो हम आपको इसे बनवाने की प्रक्रिया बता रहे हैं। आइए आज हमे इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको देते हैं।

सबसे पहले जान लें Driving Licence के प्रकार

ड्राइविंग लाइसेंस फॉर मोटरसाइकिल विदआउट गियर (Driving License for Motorcycle Without Gear)

ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू फॉर लाइट मोटर व्हीकल (Driving License Issued for Light Motor Vehicles)

ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू फॉर ट्रासपोर्ट व्हीकल (Driving License Issued for Transport Vehicles)

लर्नर लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन:

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RTO की वेबसाइट पर जाना है।

यहां पर आपको उस सुविधा का चयन करना है, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं जैसे कि आप ड्राइवर्स/ लर्नर लाइसेंस ऑप्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको लर्नर के लिए आवेदन करना है।

उसके बाद आपको स्टेट का चयन करना है। अब आपको यह देखना है कि आपका शहर पूरी तरह ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा रहा है या नहीं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन:

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको www.transport.delhi.gov.in और ऐप्लिकेशन फॉर्म निकालना होगा और उसे प्रिंट करवाना होगा।

उसके बाद आपको पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को अपने नजदीकी RTO में जमा करवाना है।

उसके साथ में आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को भी जमा करवाना है।

उसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट दिया जाएगा।

टेस्ट को पास करने के दो से तीन हफ्ते के बाद ड्राइविंग लाइसेंस घर के पते पर पहुंच जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज:

आयु के लिए प्रूफ: (कोई एक)

एजुकेशनल सर्टिफिकेट

बर्थ सर्टिफिकेट

पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी

केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संस्थान द्वारा जारी सर्टिफिकेट

एड्रेस प्रूफ के लिए: (कोई एक)

वोटर आईडी

राशन कार्ड

LIC पॉलिसी बोंड

वैलिड पासपोर्ट

केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी नियोक्ता प्रमाण पत्र

अन्य दस्तावेज: (कोई एक)

ऐप्लिकेशन फॉर्म 4

अगर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है तो फॉर्म 5की भी जरूरत होगी।

असली लर्नर लाइसेंस

तीन पासपोर्ट साइज फोटो