Hindi News

indianarrative

गौर से देखिए! यह है गणतंत्र का ‘अपराधी’, लाल किले से कर रहा था फेसबुक लाइव

दीप सिद्धू लाल किले से फेसबुक लाइव कर रहा था

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा ने देश को शर्मसार किया। दो महिनों से चल रहे किसान आंदोलन का नया चेहरा कल पूरे देश ने देखा। देश ने देखा की कैसे आंदोलनकारी देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। इस हिंसा और हंगामे का कई किसान नेताओं ने निंदा की है, लेकिन क्या निंदा कर देना वो इस हिंसा से अपने को अलग कर लेंगे। इंस हिंसा और हंगामें कुछ लोगों का नाम सामने आ रहा है। ऐसा ही एक नाम है दीप सिद्धू जिसपर किसानों को भड़काने का आरोप लग रहा है।

 

दिल्ली में लालकिले पर निशान साहिब फहराने के बाद सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उसने कहा, 'हमने सिर्फ लालकिले पर निशान साहिब फहराया है जो कि हमारा लोकतांत्रिक हक है। वहां पर तिरंगा नहीं हटाया गया था।' किसान संगठनों का कहना है कि सिद्धू के कहने पर ही प्रदर्शनकारी उग्र होकर लाल किले में दाखिल हुए थे। एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने भी कहा कि दीप सिद्धू और गैंगेस्टर से नेता बने लखा सिधाना ने पिछली रात सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों को भड़काने की कोशिश की। भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने भी दीप सिद्धू पर आरोप लगाया है और कहा कि उसने किसानों को भड़काया है।

कौन है दीप सिद्धू

दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ, फिर उन्होंने आगे लॉ की पढ़ाई की। किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे। साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई। हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया है। कुछ वक्त पहले सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में सिद्धू सिंघु बॉर्डर पर किसानों संग खड़े थे। वीडियो में वह एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बात करते हुए भी दिखे थे। इस वीडियो के बाद पंजाब के किसानों की पढ़ाई और उनके स्टेटस को लेकर तमाम चर्चाएं भी शुरू हुई थीं।