Hindi News

indianarrative

मिशन यूपी में जुटी BJP, भविष्य की रणनीति पर मंथन, छवि की चिंता, योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का होगा विस्तार

मिशन यूपी में जुटी BJP

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में विस्तार की बातें की जा रही है। बंगाल की हार के बाद बीजेपी ने अपना सारा ध्यान यूपी पर लगा दिया है। यूपी में अगले साल चुनाव होने वाली है। बीजेपी यूपी को नहीं खोना चाहती इसलिए अब सारा फोकस यूपी पर है। मंत्रिमंडल का विस्तार लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल तीन मंत्रियों की मौत के बाद पद खाली है। यही नहीं चर्चा है कि मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि योगी कैबिनेट में इस समय 53 मंत्री हैं। इसमें 23 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 21 राज्य मंत्री हैं।

योगी सरकार के तीन मंत्रियों की कोरोना से मौत के बाद पद खाली है। होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया था। चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण कैबिनेट मंत्री और कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमल रानी वरुण की भी मौत हो गई थी। 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने मंत्री विजय कश्यप को भी छीन लिया। ऐसे में तीन पद खाली है जिनकी जिम्मेदारी किसी को मिलनी है।

कोरोना काल में फैली अव्यवस्था से सरकार की इमेज पर डेंट लगा है। संघ और पार्टी के शीर्ष नेता इसे लेकर सतर्क हैं। और लगातार मंथन कर रहे हैं। आपको बता दें कि रविवार को पार्टी संगठन और संघ नेताओं के बीच शीर्ष स्तर पर दिल्ली में गोपनीय बैठक की गई। संघ-बीजेपी नेताओं की बीच हुई बैठक के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और राज्य के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने हिस्सा लिया। बीजेपी सूत्रों की मानें तो संघ और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर पार्टी की छवि पर जो प्रभाव पड़ा है और उसका आने वाले चुनावों पर क्या असर हो सकता है इसपर चर्चा हुई है। यह बैठक रविवार को करीब डेढ़ घंटा चली।