UP Panchayat Chunav 2021: भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पांच जिलों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम उन्नाव से संगीता सेंगर का रहा। बीजेपी के इस कदम से समाजवादी पार्टी बैखला गई है।
दरअसल, संगीता रेप के दोषी पाए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी हैं। वे पहले से ही उन्नाव जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। उन्हें इस बार फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है। भाजपा ने उन्नाव से कुल 51 उम्मीदवारों के नाम रिलीज किए हैं।
सजायाफ्ता पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को फतेहपुर चैरासी तृतीय से भाजपा ने जिला पंचायत की टिकट दी है। 2016 के पंचायत चुनावों में संगीता मियागंज तृतीय सीट से निर्वाचित हुई थीं। लेकिन इस बार सीट आरक्षित होने कारण उन्हें दूसरी जगह से चुनाव लड़ना पड़ रहा है। 2016 के चुनाव में खींचतान के बीच लॉटरी सिस्टम से संगीत विजयी हुईं थीं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. आषुतोष वर्मा ने कहा, "भाजपा पिछले रास्ते से अपराधियों को बढ़ावा देना चाहती है। सेंगर की पत्नी पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं है। उन पर एक्शन लेने के बजाय उन्हें टिकट देकर प्रोत्साहित किया गया है। भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। बल्कि वह जातिवादी को बढ़ावा दे रही है। कुलदीप सेंगर का इतिहास देखें तो पता चलेगा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। यह पूरी तरह से मैनेंजमेंट की सरकार है।