कश्मीर के बाद अब लक्षद्वीप में एक भयानक साजिश चल रही है।
लक्षद्वीप के विकास के कानूनों का विरोध किया जा रहा है।
लक्षद्वीप में शेष भारत के लोगों के आने का विरोध किया जा रहा है।
लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने का विरोध किया जा रहा है।
लक्षद्वीप में गोवध निषेध कानून का विरोध किया जा रहा है।
लक्षद्वीप में महात्मा गांधी की प्रतिमा का विरोध हो रहा है।
इसके विपरीत लक्षद्वीप में हजारों करोड़ रुपये के हथियार और ड्रग्स के जखीरे के खिलाफ को आवाज नहीं!
लक्षद्वीप को कश्मीर (5 अगस्त 2019 से पहले) जैसा बनाने की कोशिश क्यों हो रही है।
लक्षद्वीप में पिछले दरवाजे से शरिया लागू करने की कोशिश हो रही।
आखिर क्यों?
लक्षद्वीप और दादर नगर हवेली में सुधारवादी कानूनों से केरल और महाराष्ट्र के सियासी लीडर उबाल खा रहे हैं। केरल के लीडरान के पेट में हो रहे दर्द की वजह तो समझ में आती है लेकिन महाराष्ट्र के नेता खास तौर पर कट्टर हिंदूवादी पार्टी होने का कथित दावा करने वाली शिवसेना भी बवाल करे और कहे कि लक्षद्वीप में जो हो रहा है वो न रुका तो पूरे देश की राजनीति पर असर पड़ेगा’तो कुछ गड़बड़ नजर आता है।
बात आगे बढ़ाने से पहले यहां यह बताना जरूरी है कि लक्षद्वीप में जब से गौ वध निषेध किया गया है तब से लोगों के पेट में दर्द तेज हो गया है। गौ वध निषेध कानून को ठीक ऐसे ही पेश किया जा रहा है जैसे कृषि सुधार कानूनों को एक वर्ग ने किसान विरोधी बताने की कोशिश की। संजय राउत उन कठबिगड़े सियासत दानों जैसे हैं शिव सेना की छवि को सुधार तो नहीं सकते लेकिन कौव्वे की तरह कांव-कांव के बाद बाला साहेब की छवि पर बीट जरूर कर देंगे।
लक्षद्वीप में गौ हत्या निषेध कानून लागू किए जाने पर शिव सेना के ‘बड़बोले’सांसद संजय राउत कहते हैं कि गोवा में तो गौ हत्या निषेध नहीं है तो लक्षद्वीप में गो वध निषेध क्यों लाया गया?क्यों है? ‘सासंद’संजय राउत गोवामें कॉमन सिविल कोड लागू है, महाराष्ट्र में क्यों नहीं?सांसदसंजय राउत गोवा के कॉमन सिविल कोड की तारीफ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (हाल ही में सेवा निवृत्त) एसए बोबड़े ने महाराष्ट्र में ही एक सार्वजनिक मंच से कहा था कि जो सियासी दल कॉमन सिविल कोड का विरोध करते हैं वो गोवा आकर देखें।
सांसद संजय राउत, जब से महाराष्ट्र में सोनिया सेना माफ कीजिए शिव सेना की सरकार बनी है तब से आज तक क्या आपने गोवा के उस कानून के बारे में कुछ सोचा है। सांसद संजय राउत कुछ और सवाल हैं आपसे-
- पहला सवाल, क्या आपको मालूम है कि लक्षद्वीप में हथियार और ड्रग्स क्यों लाए जा रहे हैं?
- दूसरा सवाल, क्या आपको मालूम है कि लक्षदीप में हथियार और ड्रग्स में कौन-कौन से गिरोह शामिल हैं?
- तीसरा सवाल, क्या आपको मालूम है लक्षद्वीप से गौमांस की तस्करी भी होती है?
- चौथा सवाल, क्या आपको मालूम है लक्षदीप में हिंदुओं की जन संख्या कितनी है?
- पांचवा सवाल, क्या आपको मालूम है कि लक्षदीप में कई प्रयास करने के बावजजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा नहीं लगाई जा सकी?
- छठा सवाल, क्या आपको मालूम है कि महज पांच महीने में लक्षदीप लाए जा रहे हथियार और ड्रग्स की कीमत 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी?
- सातवां सवाल, क्या आपको मालूम है कि लक्षदीप का कुल बजट 1400 करोड़ रुपये से कम है और हवाला का धंधा इससे कई गुना ज्यादा?
- आठवां सवाल, इन सारे गंदे धंधों में जालीदार टोपी वालों के गिरोह नहीं हैं?
- नवां सवाल, बिलांद बराबर लक्षद्वीप में हथियारों का जखीरा क्यों इकट्ठा किया जा रहा है?
- दसवां सवाल, गोवध निषेध की आड़ में लक्षद्वीप के सुधारवादी कानूनों का विरोध सोनिया सेना माफ कीजिए शिवसेना किस दबाव में कर रही है?
- ग्यारहवां सवाल, क्या लक्षद्वीप के कानूनों में सुधार नहीं होना चाहिए,
- बारहवा सवाल, इन सुधारों का विरोध सिर्फ इसलिए कि वहां पर रिटायर नौकरशाहों की जगह किसी दूरगामी सियासी सोच वाले व्यक्ति को प्रशासक बनाया गया है?
- तेरहवां और सबसे अहम सवाल, सुधारवादी कानूनों का विरोध इसलिए कि लक्षद्वीप को दूसरा कश्मीर बनने के लिए छोड़ दिया जाए?
- सत्ता की मलाई खाने के लिए और कितना नीचे गिर सकते हो?
सांसद संजय राउत सवाल तो बहुत हैं…मगर आपके पास उन सवालों का जवाब देने की योग्यता भी नहीं। आपको याद होगा, बाला साहेब ठाकरे ने 2001 में गो वध निषेध का अभियान चलाया था। न याद हो तो शिव सेना की लाइब्रेरी खंगाल लेना। आप लक्षद्वीप में गोवध का समर्थन यह कह कर रहे हो कि जब वहां किसी को आपत्ति नहीं तो कानून लाए जा रहे हैं?
वैसे आपसे सवाल करने का फायदा नहीं है। क्यों कि आप तो सोनिया सेना माफ कीजिए शिवसेना के पियादे भर हैं। जब बाला साहेब के अपने ‘रक्त’ ने बाला साहेब की मर्यादा तार-तार कर दी तो आप कुछ भी कर सकते हो, कुछ भी कर सकते हो। आप, लक्षद्वीप नहीं आप महाराष्ट्र में भी यही कर रहे हो न!
“हिजड़े झुकते हैं सोनिया के सामने”
(Eunuchs now down to Sonia)
This is what Balasaheb Thackeray thought about the Congress & Sonia Gandhi!#ShivSenaBetraysBalasaheb #shivsenacheatsbalasaheb #ShivSenaCheatsMaharashtra pic.twitter.com/Xnu3cPJBbW
— Know The Nation (@knowthenation) November 11, 2019
एक बात और, सोनिया सेना माफ कीजिए शिवसेना के झण्डा वरदारों की हरकतों से दुखी बाला साहेब की दुखी आत्मा ने कहीं न कहीं जन्म जरूर ले लिया होगा।
…जुतियाने-लतियाने के लिए।
(विशेष- सभी शिव सेनिक सोनिया सेना नहीं बने हैं, कुछ शिव सेनिकों का जमीर अभी जिंदा है। बाला साहेब की मान-मर्यादा के नाते जहर का प्याला पी रहे हैं)