बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा गर्म है कि लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी में अनबन है। इस बात की पुष्टि तब हुई जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए। दरअसल तेजप्रताप के पोस्टर में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी की तस्वीर गायब है। इसके बाद ये कयास लगने लगे हैं कि पार्टी के अंदर सब ठीक नहीं है।
आज आरजेडी छात्र संघ की बैठक होने वाली है इसके लिए पटना में कई जगहों पर पोस्टर बैनर लगवाए गए है। इन पोस्टरों में लालू-राबड़ी की तस्वीर तो है पर तेजस्वी की तस्वीर नहीं है। ये पोस्टर्स सड़कों पर ही नहीं बल्कि पटना में पार्टी दफ्तर पर भी लगाए गए हैं। बता दें कि आज तेजप्रताप ने राजद की छात्र इकाई की बैठक बुलाई है। इसमें संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को मौजूद रहने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि 11 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर्स से तेजप्रताप की तस्वीर गायब थी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये पोस्टर एक तरह से राजनीतिक बदला है। जानकारी के अनुसार पोस्टर में जगह न मिलने पर तेजप्रताप यादव काफी नाराज थे। मंच पर भी उनकी ये नाराजगी दिखी थी।