Hindi News

indianarrative

Jammu-Kashmir के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर समेत 3 को उड़ाया, सुबह से ही जारी है ऑपरेशन

Jammu-Kashmir के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर समेत 3 को उड़ाया

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ा कामयाबी मिली है। पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। लंबी चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा को मार गिराया है। उसके अलावा दो और स्थानीय आतंकियों को ढेर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर एजाज अबु हुरैरा समेत 3 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि संदिग्धों की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर पुलवामा शहर की मुख्य कॉलोनी में मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल निर्धारित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। मौके से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।