राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद देर रात जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया। खबर यह भी है कि आसाराम की तबीयत ठीक है लेकिन उसे सुरक्षा कारणों से एम्स में शिफ्ट किया गया है। कुछ दिन पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में कैद आसाराम की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में वो कोरोना संक्रमित पाया गया था।
खबरों की माने तो आसाराम को जेल अधीक्षक और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। वह लगातार एम्स जाने की मांग कर रहा था लेकिन डॉक्टर्स का मानना था कि उसकी हालत ठीक है और अब उसे एम्स भेजने की कोई जरुरत नहीं है। हांलेकि, देर रात उसे जेल अधीक्षक के आदेश पर जोधपुर एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है। आसाराम कोरोना संक्रमित है ऐसे में माना जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर भी ऐसा किया गया हो सकता है।
महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक आसाराम को तबीयत बिगड़ने के बाद 3 दिन पहले जेल से यहां लाया गया था। हालांकि वो शुरू से ही एम्स जाना चाहता था और यहां इलाज में सहयोग नहीं कर रहा था। जब उसका सीटी स्कैन कराया गया तो सीटी स्कोर 8 था जबकि ऑक्सीजन लेवल भी 93 था। इसके बाद उसका RT-PCR टेस्ट कराया गया था जिसमें वह संक्रमित निकला था।