<p id="content">सुवेंदु अधिकारी के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह खेल राज्यमंत्री थे। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्ला ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो और पार्टी के राज्य प्रमुख सुब्रत बख्शी को अपना इस्तीफा भेज दिया है और सीएम की ओर से इसे स्वीकार भी कर लिया गया है।</p>
<strong>उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला हावड़ा जिले में टीएमसी के अध्यक्ष भी थे। हालांकि जानकारी इस बात की है कि 39 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। राज्य विधानसभा में एक विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने में वह अपनी रुचि दिखा रहे हैं। </strong>
साल 2016 में तृणमूल से जुड़ने के बाद उन्होंने राज्य के खेल मंत्रालय में अपनी जिम्मेदारी संभाली। उस वक्त पार्टी दूसरी बार सत्ता में आई थी। उन्हें पिछले साल हावड़ा जिले में नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। इसमें उन्होंने अनुभवी टीएमसी नेता और राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय की जगह ली थी। शुक्ला के कुछ करीबी सूत्रों ने कहा है कि वह जल्द ही किसी और पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं। अगले कुछ दिनों तक वह राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहकर आराम करेंगे और इसके बाद आगे का निर्णय लेंगे।.